Google Pixal 8a Price in India– गूगल पिक्सल 8a को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो की गूगल पिक्सल 8 सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन माना जा रहा है क्योंकि इस फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ एक पावरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिलता है इस फोन में AI के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिसकी कीमत बहुत ही कम रखी गई है और इसमें फीचर्स भी बड़े ही दमदार हैं तो चलिए आज इसी फोन के बारे में आपको बताते हैं साथ में Google Pixal 8a Price in India क्या है इसके बारे में भी आपको बताएंगे
गूगल एक ऐसा नाम जिसे आज के समय में हर कोई जानता है ऐसे में गूगल स्मार्टफोन की दुनिया में जब से कदम रखा है तब से गूगल के फोन लोगों को पसंद आते हैं यही वजह है की गूगल ने Google Pixal 8a लॉन्च कर दिया है जो की गूगल पिक्सल 7a की तुलना में काफी जबरदस्त स्मार्टफोन है-
Table of Contents
Google Pixal 8a हाईलाइट
स्मार्टफोन | Google Pixal 8a |
रैम और स्टोरेज | 8GB रैम 128GB व 256GB स्टोरेज |
कैमरा | 64 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा |
प्रोसेसर | Google Tensor G3 पावरफुल चिपसेट प्रोसेसर |
प्राइस | 52,999 रूपए |
कलर | Obsidian, Porcelain, Bay, Aloe |
लांच तारीख | 7 मई 2024 |
Google Pixal 8a स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
गूगल के इस फोन 6.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है जो की 120 Ghz रिफ्रेश रेट के साथ आती है साथ में इसकी ब्राइटनेस के लिए 2000 नाइटस भी मिल देखने को मिलता है और इस स्मार्टफोन के स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का भी प्रोटेक्शन आपको इस फोन में देखने को मिलेगा साथ में फिंगरप्रिंट आपको अंडर डिस्प्ले मिल जाती है
Google Pixal 8a तगड़ी कैमरा क्वालिटी
गूगल के इस फोन में 64 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है जिससे 8x तक का ज़ूम कर सकते हैं और साथ में वीडियो व इमेज स्टेबलाइज भी देखने को मिलता है और अल्ट्रा व्हाइट फोटोज वीडियो के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का अलग से कैमरा भी मिलता है और इस फ़ोन से आप 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर पाएंगे
अगर आप सेल्फी लेने या वीडियो कॉल करने के लिए भी इस फोन में फ्रंट 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइड कैमरा है जो की 4K की वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेगा क्योंकि आज के समय में फ्रंट कैमरे में 4K की रिकॉर्डिंग बहुत ही कम फोन में देखने को मिलती है
Google Pixal 8a स्मार्टफोन बैटरी
गूगल के इस फोन में आपको 4492 MAh की बैटरी मिलती है जो की 7.5 वाट के वायरलेस चार्जर के साथ चार्ज भी कर सकते हैं साथ में अगर आप चाहे वायर्ड से चार्जिंग भी कर सकते है , एक बार फोन चार्ज होने के बाद गूगल की द्वारा कहना है कि आराम से आप 24 घंटे से 72 घंटे तक फोन को इस्तेमाल कर पाएंगे
Google Pixal 8a रैम और स्टोरेज
गूगल का यह फोन 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया गया है जिसके कीमत मार्किट में अलग अलग वेरिएंट के अनुसार रखी है जिसमें आप अलग से स्टोरेज नहीं बढ़ा सकते हैं
इस फोन में आपको एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है और इस फोन Google Tensor G3 का पावरफुल चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है जो कि अभी तक का सबसे तगडा प्रोसेसर है यह प्रोसेसर अभी बहुत ही कम कंपनियां स्मार्टफोन में दे रहे हैं साथ में धूल मिट्टी और पानी की बूंद से बचने के लिए ip67 रेटिंग भी इस फोन में देखने को मिलती है इस फोन में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जैसे मैजिक एडिटर बेस्ट टेक और ऑडियो मैजिक इरेज़र भी देखने को मिलता है साथ में आपको अल्ट्रा HDR मोड भी इस फोन में देखने को मिलता है |
Google Pixal 8a Price in India– स्मार्टफोन की कीमत
Google Pixal 8a Price in India– इसकी कीमत की बात करें तो लगभग शुरुआती कीमत 52,999 के आसपास रहने वाली है जिसमें आपको 128 GB का स्टोरेज मिलती है वहीं अगर आप 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की बात करें तो वह लगभग ₹60000 के आसपास ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं इसकी पहली सेल 14 मई को होगी |
8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमत – 52,999 रूपए
8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज की कीमत – 59,999 रूपए
गूगल की तरफ से ₹4000 आपको बैंक ऑफर में एक्स्ट्रा छूट मिल सकता है और जिसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए और भी डिटेल के लिए फ्लिपकार्ट पर देख सकते है |
1 thought on “Google Pixal 8a भारत में हो गया लॉन्च ,मिलेगा 64MP का धांसू कैमरा के साथ AI का फीचर, जाने इसकी कीमत ?”