इस पोस्ट में हम OnePlus Nord SE4 फोन की विशेषताओं के बारे में चर्चा करेंगे। इस स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन, कैमरा, डिस्प्ले, रैम, प्रोसेसर, बैटरी और अन्य अहम विशेषताएं के बारे में बतायेगे।
OnePlus Edge SE4 Phone Specifications –
महत्वपूर्ण बातें:
- OnePlus Nord SE4 फोन में 6.7 इंच का फुल HD का डिस्प्ले दिया गया है जो की 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ बेहद दिलचस्प एवं उपयोगी परफॉर्मेंस देता है।
- इस फोन में आपको 50 MP का कैमरा दिया है जो की शानदार कैमरा है जिसमे उच्च गुणवत्ता और विस्तृत तस्वीरें क्लिक कर सकेंगे |
- OnePlus Nord SE4 फोन स्नैपड्रेगन 7 जेनरेशन 3 का पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है जो मजबूत परफ़ॉर्मेंस प्रदान करता है।
- इस फोन में बहुत बड़ी 5500 mAh बैटरी है जो लंबे समय तक चलती है और 100W की तेज़ चार्जिंग के साथ आती है। जिससे आप अपने फोन को मात्र 29 मिनट में फुल चार्ज कर लेंगे ।
- OnePlus Nord SE4 फोन में आपको एंड्रॉयड 14 के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम Color OS 14 मिलता है जो कि आपके फोन के सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहतरीन फीचर्स प्रदान करता है।
Table of Contents
OnePlus Edge SE4 Phone Display
इस फोन में आपको 6.7 इंचेज की फुल HD डिस्प्ले और साथ में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ स्क्रीन देखने को मिलती है जो की एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 GHz पर है और इस फोन में आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस के साथ वीडियो , इंस्टाग्राम देखना या फिर मूवीस देखने का आनंद ले पाएंगे क्योंकि इस फोन में कलरिंग काफी सही देखने को मिलती है |
OnePlus Edge SE4 Phone Specifications –
वनप्लस के इस फोन में आपको वाई-फाई ,ब्लूटूथ ,फिंगरप्रिंट जो कि आपको डिस्प्ले पर देखने को मिलेगा और साथ में इस फोन में आपको बेहतरीन 5G की कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी बहुत से फोन में मैंने देखा है की 5G कनेक्टिविटी में काफी समस्या होती है लेकिन इस फोन में आपको ऐसी कोई भी दिक्कत देखने को नहीं मिलती हैं।
OnePlus Edge SE4 Phone Specifications – Camera
वनप्लस के इस फोन में आपको एक हाई क्वालिटी फोटोस वीडियो क्लिक करने के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिससे आप एक अच्छी वीडियो भी सूट कर सकेंगे क्युकी इस फोन में आपको 4K की वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा दी गई है ।
दूसरा कैमरा जो की 8 MP के साथ में आता है जिससे आप वाइड एंगल की फोटोस भी क्लिक कर सकेंगे और सेल्फी लेने के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे आप एक बेहतरीन सेल्फी और 1080 में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे।
OnePlus Edge SE4 Phone की बैटरी और चार्जिंग
जैसा कि आप जानते हैं वनप्लस स्माटफोन एक अच्छी बैटरी बैकअप के लिए जाना जाता है ऐसे में आप अगर एक हैवी यूजर है तो आपको इस फोन में ऐसी कोई समस्या नहीं आने वाली है कि आपको बार-बार चार्ज करने की जरूरत पड़े क्योंकि इस फोन में आपको 5500 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जिसे आप कितना भी इस्तेमाल करने वाले यूजर हूं आप एक दिन तो आसानी से इस्तेमाल कर कर पाएंगे |
और इस पावरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 100 वाट का पावरफुल चार्जर भी मिलता है जिससे अगर आपका फोन 0% है तो इस फोन को फुल चार्ज होने में 29 मिनट का समय लगेगा जो कि इस फोन की एक खास फीचर्स के रूप में जाना जाता है
OnePlus Edge SE4 Phone Storage
यह फोन अभी फिलहाल दो वेरिएंट में आपको मार्केट या ऑनलाइन बाजार में देखने को मिल सकता है जो की 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ रहा है तो आप अपने आवश्यकता अनुसार खरीद सकते हैं।
सॉफ़्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम
OnePlus Edge SE4 Phone की फोन में आपको एंड्राइड 14 देखने को मिलता है जो की कलर ऑक्सीजन OS 14 पर रन करता है साथ में आपको एक हाई परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 7 देखने को मिलता है जो कि इस फोन को काफी ज्यादा स्मूथ और एक हाई गेमिंग खेलने वाला बनाता है तो अगर आप एक गेम यूजर हैं तो आपके लिए यह फोन काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है |
इसे भी पढ़े – मात्र 8,599 में ख़रीदे POCO का 5G स्मार्टफोन
Moto Edge 50 Pro हो गया लॉन्च, 125W की फास्ट चार्जिंग के साथ फोन चार्ज होता है मात्र 20 मिनट में
Moto G54 फोन में आई 6000₹ की गिरावट , मिल रहा है इतने प्राइस में, कैमरा और बैटरी है दमदार 6000mah
निष्कर्ष-
अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको एक दमदार बैटरी और दमदार प्रोसेसर और एक अच्छा फास्ट चार्जिंग भी मिले तो आपके लिए यह फोन बहुत ही सफल साबित हो सकता है क्योंकि यह फोन ही ऐसे यूजर के लिए बनाया गया है जो फोन को बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं ।
FAQ
OnePlus Edge SE4 लांच कब हो रहा है ?
1 अप्रैल 2024 को मार्केट में लांच कर दिया गया है |
OnePlus Edge SE4 की प्राइस क्या रहेगी ?
इस फ़ोन की मार्केट वैल्यू 24000 के आस – पास होने वाली है |
OnePlus Edge SE4 कितने समय में फुल चार्ज होता है ?
इस फ़ोन में आपको 100 W की फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है जिस वजह से यह फ़ोन मात्र 29 मिनट में फ़ोन को 0 से 100 चार्ज कर देता है |
1 thought on “iPhone की धज्जियां उड़ाने आ गया OnePlus का यह फोन , फीचर्स जानकार हो जाएंगे हैरान”