POCO F6 5G Price – Redmi का sub-brand Poco इन दिनों मार्केट में छाया हुआ है जिसका कारण है इसके कमाल के फीचर्स ,ऐसे में खबर आ रही है की पोको ने अपना एक जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है POCO F6 5G ,ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक पावरफुल गेमिंग प्रोसेसर देने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसमे अभी स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दे रहा है तो चलिए जानते हैं इसके खास फीचर्स है और इसकी कीमत क्या होने वाली है।
Table of Contents
POCO F6 5G Highlight
फ़ोन | POCO F6 5G |
लांच तारीख | 23 मई 2024 |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Gen 3 |
स्टोरेज | 8GB रैम ,256GB स्टोरेज |
बैटरी | 5000 mah साथ में 90W चार्जर |
कलर | टाइटेनियम |
फीचर्स | फिंगरप्रिंट अंडर डिस्प्ले , NFC |
POCO F6 5G डिस्प्ले
पोको को इस फोन में 6.67 इंचेज की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है जो की अमोलेड डिस्पले के साथ आती है साथ में एक पावरफुल स्पीड के लिए इस फोन में 120Ghz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है साथ में आपको Dolby विजन का ऑडियो सपोर्ट भी मिलता है और इस फोन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस की सुरक्षा मिलती है
POCO F6 5G प्रोसेसर
पोको के इस फोन में अभी तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर इस फोन में देखने को मिलता है का नाम है स्नैपड्रेगन 8th जेनरेशन 3 जो की एक पावरफुल प्रोसेसर है अक्सर यह प्रोसेसर गेमिंग फोन में ही देखने को मिलता है तो ऐसे में अगर आप एक गेम लवर है तो आप को यह फोन जरूर खरीदना क्योंकि यह फोन बिना किसी हैंग के एक बेहतरीन गेमिंग का एक्सपीरियंस देता है जिसमे आपको ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 मिलता है और इसमें श्यओमी की तरफ से Hyper OS पर रन करता है जो कि आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करने में मदद करता है |
Realme P1 5G -14,999 में मिल रहा Amoled Display के साथ 256GB स्टोरेज ,कैमरा है जबरदस्त 50MP
POCO F6 5G बैटरी
इस फोन में आपको 5000 Mah की बैटरी जो कि आज की समय में लगभग हर फोन में देखने को मिल जाती है लेकिन इस 5000 mah की बैटरी को चार्ज करने के लिए इस फोन में 90 वाट का फास्ट चार्जिंग देखने को मिलता है जिससे आपका फोन मत 1 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाएगा और आपको आसानी से एक दिन तक बैक अप देगा ऐसे में गेम लवर के लिए प्रोसेसर के साथ-साथ बैटरी की भी कोई समस्या इस फोन में देखने को नहीं मिलती है|
POCO F6 5G कैमरा
अगर बात करें इस फोन के कैमरे की तो इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का एक जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है जिससे आप 4K की वीडियो आसानी से रिकॉर्ड कर पाएंगे और साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेस भी इस फोन में मिलता है और अगर आप सेल्फी क्लिक करने या फिर वीडियो कॉल पर बात करने के शौकीन है तो इसमें आपको फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का कैमरा इस फोन में दिया गया है तो कैमरे के मामले में भी यह फोन एक बेस्ट चॉइस है
POCO F6 5G स्टोरेज
यह फिलहाल अभी के समय चार वेरिएंट में लॉन्च हो रहा है शो की पहले वेरिएंट में 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज ,12gb रैम 256gb स्टोरेज, 12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज और 16GB राम 512 जीबी स्टोरेज के साथ यह चारों वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया जा रहे हैं इसकी कीमत भी अलग-अलग है तो चलिए POCO F6 5G Price के बारे में भी आपको बता देते हैं
POCO F6 5G Price
पोको का यह फोन में फीचर्स तो काफी जबरदस्त है तो ऐसे में इसकी कीमत लॉन्च के समय क्या रखी गई है इस बारे में भी आपके मन में सवाल उठ रहे हैं तो चलिए इसकी कीमत स्टोरेज और रैम के अनुसार आपको बता देते हैं क्योंकि यह मार्केट में चार वेरिएंट में लॉन्च हो रहा है
8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत=
8GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत=
अभी इसकी कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं आयी है लेकिन इसकी कीमत 19,000 रूपए के आस -पास रहने वाली है जिसकी सही कीमत का पता 23 मई को चलेगा जब इसकी सेल फ्लिपकार्ट और ऐमज़ॉन पर देखने को मिलेगी |