OLA S1 X price – OLA की तरफ से भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया गया है जो की बहुत ही कम प्राइस में बहुत ही अच्छे फीचर्स दे रही है साथ में इसकी रेंज भी काफी जबरदस्त है तो अगर आपको ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है जिसकी कीमत कम हो और रेंज काफी हो तो आपके लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सही रहेगा तो जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है OLA S1 X तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते है
Table of Contents
OLA S1 X के स्पेसिफिकेशंस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 190 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है यानी कि आप एक बार फुल इसके बैटरी को चार्ज करेंगे तो 190 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेंगे अगर बात की जाए इसके बैट्री कैपेसिटी की 4kwh है जिसकी कैपेसिटी OLA S1 X price के अनुसार कम ज्यादा भी हो सकती है और इस बैटरी की 8 साल की वारंटी भी देखने को मिलती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डबल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं यानी की अगर कोई अचानक से सामने आ जाए तो आप आसानी से इस स्कूटर को रोक सकते हैं जिससे आपकी स्कूटी और आपको काफी सेफ्टी मिलेगी क्योंकि आज के समय में बहुत ही कम कंपनियां ऐसा डिस्क ब्रेक दे रही है ।
OLA S1 X फीचर
इस स्कूटर में आपको 3.5 इंचेज की LCD instruction स्क्रीन देखने को मिलती है जिसमें आप अपने स्कूटर की स्पीड, नेविगेशन ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को आसानी से कण्ट्रोल कर सकते है इसमें आपको समय के अनुसार सॉफ्टवेयर अपडेट available मिलते रहेंगे,
इस स्कूटी में आपको तीन मोड देखने को मिलता है जिसका इस्तेमाल आप अपनी riding के समय कर सकते हैं पहले eco mode दूसरा normal mode और तीसरा sports mode हैं।
OLA S1 X कलर्स एंड वेरिएंट
अगर बात की जाए इसके कलर्स की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 कलर में आपको देखने को मिलेगा और अभी यह चार वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है और सभी वेरिएंट की प्राइस अलग-अलग रखी गई है जो कि हम आपको आगे बताएंगे
OLA S1 X price
अब आते हैं इसके मुख्य बात यानि कि इसकी प्राइस क्या है तो अगर बात करें इसकी प्राइस की तो काफी अच्छी कीमत में एक बढ़िया सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको देखने को मिल जाता है लेकिन सभी वेरिएंट की प्राइस अलग-अलग होते हैं और इन सब प्राइसों का डिफरेंट आपके शहर के अनुसार भी हो सकता है जो कि आप इसकी ऑफिशल साइट पर भी देख सकते हैं या फिर आप ओला कंपनी के शोरूम में जाकर भी पता लगा सकते हैं तो चलिए आपको इसकी प्राइस का आईडिया दे देते हैं |
मॉडल | Price | बैटरी क्षमता | Range ( प्रति चार्ज ) |
Ola Electric S1 X | 69,999 | 2Kwh | 95 km |
Ola Electric S1 X + | 84,999 | 3Kwh | 151 km |
Ola Electric S1 X | 84,999 | 3Kwh | 143 km |
Ola Electric S1 X | 99 ,999 | 4Kwh | 190 km |
तो अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटी लेना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए चार्ट के अनुसार देख कर उसकी बैटरी और रेंज की क्षमता देख कर आप कोई सा भी मॉडल चुन सकते है लेकिन इस बात का ध्यान रहे की आप एक बार इसकी ऑफिसियल साइट पर इसका ऑफर जरूर देख ले ताकि आपको और भी डिस्काउंट मिल सके |
इसे भी पढ़े
Ola S1 X कितने घंटे में फुल चार्ज होता है ?
इसको चार्ज करने में लगभग 7.5 घण्टे का समय लगता है |
Ola S1 X खरीदना लाभदायक है ?
हाँ ,क्युकी इससे आप रोज के काम आसानी से कर सकते है और इसको चलाना काफी आसान और आरामदायक होता है और इसमें किसी भी तरह का कोई प्रदुषण नहीं फैलता जो की स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है |
Ola का कौन सा मॉडल सही रहेगा |
अगर मेरी माने तो जिसकी बैटरी क्षमता और रेंज अधिक होगी वही ज्यादा सही रहेगा लेकिन आप अपनी बजट के अनुसार और अपनी जरूरत के अनुसार ही जो मॉडल पसंद आये ले सकते है |
2 thoughts on “OLA S1 X : 190km रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में आई भारी गिरावट, मिलेगा जबरदस्त लुक और फीचर्स”