T20 World Cup 2024: भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन धुरंधर को नहीं मिली जगह

T20 World Cup 2024 – इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दें T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें 15 भारतीय खिलाड़ियों को मिली है जगह ,4 खिलाडी है रिज़र्व में यानि की 19 खिलाडी का हुआ है चयन लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रह गए हैं क्या थी वजह आईए जानते हैं विस्तार से

T20 World Cup 2024

कब से हो रहा है शुरू

इसी साल 2 जून से टी -20 विश्व कप का आयोजन हो रहा है जिसकी मेजबानी इस बार वेस्टइंडीज और USA कर रही है सभी मैचेस वेस्टइंडीज के और USA के मैदान पर खेला जाना है ऐसे में चयन कर्ता को भारतीय टीम का ऐलान इनकी पिच के अनुसार ही करना है

वेस्टइंडीज और USA के ग्राउंड पर T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन हो है जिसमें 20 टीम इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं जिनको चार ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप में 5 टीम में रहेंगे।

T20 World Cup 2024 – कब होगा इसका फाइनल

55 मैच इस टूर्नामेंट में खेले जा रहे हैं जो की 2 जून से शुरू होगा और 29 जून को इस T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा तो चलिए जान लेते हैं कौन-कौन सी टीम इस T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा है ।

हार्दिक पर जताया विश्वास

चयनकर्ता ने हार्दिक पांड्या पर विश्वास जताया है और उन्हें टीम में दी है जगह और उसके साथ आपको रोहित शर्मा कप्तान के साथ उपकप्तान भी बने है हार्दिक पांड्या ,देखना ये दिलचस्प रहेगा की हार्दिक टीम के भरोसे पर कितना उतरते है क्युकी मुंबई इंडियन की कप्तानी में हार्दिक को काफी ज्यादा नापसंद उनकी कप्तानी की वजस से मिली है।

ऋषभ पंत की वापसी

चयनकर्ता ने इस बार फिर से ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है क्युकी रिषभ पंत दिसंबर 2022 के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे है क्युकी उनकी एक्सीडेंट हो जाने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है ,इन दिनों आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी में काफी ज्यादा प्रभावित करके चयनकर्ता को अपनी ओर खींचा है जिस वजह से इनका चयन टीम इंडिया के विकेट कीपर के रूप में हुआ है |

T20 World Cup 2024 – कौन कौन सी टीम इस T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा है –

कुल 20 टीम इस वर्ल्ड कप का हिस्सा है जिन्हे 4 ग्रुप में बांटा गया है –

ग्रुप Aग्रुप Bग्रुप Cग्रुप D
कनाडाऑस्ट्रेलियाअफगानिस्तानबांग्लादेश
भारतइंग्लैंडन्यू ज़ीलैण्डसाउथ अफ्रीका
USAनामीबियापापुआश्रीलंका
पाकिस्तानओमानयुगांडानेपाल
आयरलैंडस्कॉटलैंडवेस्ट इंडीजनेदरलैंड

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम


चयनकर्ता ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें इन खिलाड़ियों को मिली है जगह –

  1. रोहित शर्मा ( कप्तान )
  2. विराट कोहली
  3. हार्दिक पांड्या ( उप -कप्तान )
  4. यशस्वी जायसवाल
  5. सूर्य कुमार यादव
  6. रिषभ पंत (विकेट कीपर )
  7. संजू सैमसंग ( विकेट कीपर )
  8. शिवम दुबे
  9. रविंद्र जडेजा
  10. अक्षर पटेल
  11. कुलदीप यादव
  12. यजुवेंद्र चहल
  13. अर्षदीप सिंह
  14. जसप्रीत बुमराह
  15. मोहम्मद सिराज

रिजर्व प्लेयर- शुभ्मन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद ।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

भारतीय टीम का चयनकर्ताओं ने इन खिलाड़ियों पर भरोसा ना जताते हुए इनको टीम में जगह देने से इनकार कर दिया है जो की यह खिलाड़ी बहुत दिग्गज खिलाडी रह चुके है जिनके नाम –
केएल राहुल और आर अश्विन जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी हैं क्योंकि इस बार चयन करता नहीं युवाओं पर भरोसा जताते हुए उनको टीम में जगह देने का चुनाव किया है अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार युवा कैसा प्रदर्शन करते हैं और इस बार क्या भारत विश्व कप जीत पाएगा इसके बारे में आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।

इसे भी पढ़े – OLA S1 X : 190km रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में आई भारी गिरावट, मिलेगा जबरदस्त लुक और फीचर्स

Leave a Comment