Vivo V30e 5G :भारत में हुआ लॉन्च इतने में ,5500mah बैटरी के साथ 50MP फ्रंट और 50MP बैक Sony सेंसर कैमरा के साथ – देखे पूरी डिटेल

Vivo V30 और V30 प्रो के बाद विवो ने मार्केट में अपना एक और V सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Vivo V 30e चलिए इस फोन के फीचर और इस्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जान लेते है और इसकी मार्केट वैल्यू लांच के समय कितनी रखी गई है इसके बारे में भी आपको बताते हैं।

Vivo V30e 5G
Vivo V30e 5G

Vivo V30e 5G हाईलाइट

स्मार्टफोनVivo V30e 5G
प्रोसेसरएड्रेनो 710 GPU के साथ स्नैपड्रगन 6 gen 1
कैमरा50 MP रियर कैमरा साथ sony सेंसर + 8 MP अल्ट्रा वाइड , 50 MP फ्रंट कैमरा
कलरमखमली लाल , सिल्क ब्लू
रैम और स्टोरेज8GB + 128GB स्टोरेज ,और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज
बैटरी5500 Mah की बैटरी के साथ 44W का फ़ास्ट चार्जिंग
लांच की तारीख02 मई 2024


Vivo V30e 5G डिस्प्ले


Vivo
इस प्रीमियम स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंचेज की 3D कर्व डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की अमोलेड डिस्पले के साथ आती है और इसमें आपको 120 GHz का रिफ्रेश रेट मिलता है जिससे आपका फोन की स्पीड काफी फास्ट रहती है और साथ में इसमें 1300 नाइट ब्राइटनेस भी मिलता है जिससे आप गरमी के तेज धुप में भी स्क्रीन को आसानी से देख सकेंगे |


Vivo V30e 5G प्रोसेसर

Vivo V30e 5G फोन में आपको स्नैपड्रेगन 6th जेनरेशन 1 द्वारा एड्रेनो 710 GPU के साथ जोड़ा हुआ प्रोसेसर मिलता है जो की एक कमाल का प्रोसेसर है जिससे आपका फोन की परफॉर्मेंस स्पीड और भी सारी चीज काफी तेज चलने में मदद करती हैं|


Vivo V30e 5G कैमरा


Vivo V30e 5G फोन में आपको एक 50 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर के साथ मुख कैमरा दिया गया है जिससे आप कमल की फोटो खींच सकते हैं क्योंकि आप जानते हैं सोनी का सेंसर अगर किसी फोन में दिया हो तो उस फोन की फोटोग्राफी वीडियो ग्राफी में एक अलग ही बात होती है जिस वजह यह सेंसर इस फोन को एक बेहतरीन कैमरे वाला फोन बनता है और साथ में आपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा भी इस फोन में देखने को मिलता है

और अगर आप फोन से सेल्फी क्लिक करना और वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इस फोन में देखने को मिलता है और फ्रंट कैमरे से आप पोर्ट्रेट शॉट भी आसानी से क्लिक कर पाएंगे|


Vivo V30e 5G रैम और स्टोरेज

वीवो के इस फोन में आपको 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट जो की 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और अभी के समय यह फोन दो कलर में आता है जिसमें एक रेड और दूसरा कलर ब्लू है |


Vivo V30e 5G बैटरी और सॉफ्टवेयर


इस फोन को एक लोंग लास्टिंग फोन बनाने के लिए भी इस कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है क्योंकि इस फोन में आपको 5500 एम की बैटरी मिलती है और ऐसा कहा जाता है कि इस फोन की बैटरी लाइफ लगभग 4 साल तक रहेगी और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 44 वाट का फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है |

इस फोन में आपको एंड्रॉयड का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 भी इस फोन में इनबिल्ड मिलता है और जो की funtouch OS 14 पर रन करता है तो चलिए इस फोन के कीमत आखिरकार क्या होने वाली है इसके बारे में भी जान लेते हैं क्योंकि इतने अच्छे फीचर्स के साथ फोन मिल रहे हैं तो कीमत जरूर 25000 से 30000 के बीच होने वाली है|


Vivo V30e 5G प्राइस


अगर बात करें इस फोन के प्राइसिंग की तो 8GB रेम + 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत लगभग 27999 रखी गई है और अगर आप इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज वाला फोन खरीदने हैं तो उसकी कीमत लगभग 30000 के आसपास है –

8GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज = 27 ,999 रूपए

8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज = 29,999 रूपए

फिलहाल अगर आप अभी 2 मई से लेकर के 16 मई तक इस फोन को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने हैं यानी कि वो के वेबसाइट पर तो आपको इस पर ₹4000 का बोनस ऑफर भी देखने को मिलेगा और साथ में अगर आपके पास एसबीआई एचडीएफसी जैसे बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको ₹3000 की तत्काल अलग से छूट मिलेगी तो इसका ऑफर देखने के लिए आप इसकी ऑफिशल साइट पर विकसित करना ना भूले और अगर आप चाहे तो फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर इसकी प्राइस इन देख सकते हैं।

इसे भी पढ़े

Vivo का यह फोन दे रहा है Oneplus,Redmi जैसे स्मार्टफोन को टक्कर, कम कीमत में फीचर्स है धमाकेदार

Samsung F15 5G : डिस्काउंट ऑफर में मिल रहा है 10,499 में ,6000mah बैटरी के साथ 128Gb स्टोरेज


Vivo V30e 5G फीचर्स

इस फोन की हाइलाइटेड फीचर्स के बारे में अपने जान लिया है अब इससे कुछ खास फीचर्स आपको बताते हैं इस फोन में आपको 5G कनेक्टिविटी बहुत ही कमाल की मिलने वाली है साथ में आपको ip64 भी इस फोन में देखने को मिलता है जिससे आपका फोन धूल मिट्टी और बारिश की बूंद से भी आपके फोन को एक सुरक्षा प्रदान करता है साथ में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस फोन में देखने को मिलेगा।
अगर आपको इस फोन से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछना ना भूले

Leave a Comment